बुलंदशहर, अगस्त 17 -- कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 स्थित बिलसूरी फ्लाईओवर पर अनियंत्रित बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में बस चालक के अलावा आठ यात्री घायल हो गए। हादसा बस चालक के ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बिलसूरी चौकी प्रभारी ने बताया कि फर्रूखाबाद डिपो की बस शनिवार की रात दिल्ली जा रही थी।करीब तीन बजे नेशनल हाईवे-34 स्थित बिलसूरी फ्लाईओवर पर ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से टकरा गई। हादसे मे फर्रूखाबाद के ताहबूपुर निवासी चालक ब्रजभान, प्रेमनगर बस्ती निवासी तन्नू,गांव गांधी निवासी आदेश ,केशव नगर हमीरपुर निवासी ब्रजेश,मलाई निवासी रीना ,खोड़ा विजय नगर गाजियाबाद निवासी वीना,संगम विहार दिल्ली निवासी कांती ,जनपद हरदोई निवासी दीपांशु घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलो...