अमरोहा, अक्टूबर 31 -- गजरौला। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार दो कपड़ा व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए। हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। कारोबारी कार में कपड़ा भरकर हरियाणा से बरेली अपने घर वापस लौट रहे थे। घायल दोनों कारोबारियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व ट्रक को कब्जे में ले लिया है। बरेली जनपद के सीबी गंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव निवासी कपड़ा कारोबारी 30 वर्षीय सलमान पुत्र अफसर, 35 वर्षीय जाहिद पुत्र साहब खां, आसिफ व अनीस हरियाणा से कार में कपड़ा भरकर शुक्रवार सुबह घर लौट रहे थे। गजरौला के पास नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसमें सलमान व आसिफ की मौके पर ही मौत हो ग...