शाहजहांपुर, मई 12 -- लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे 30 पर रोजा में अटसलिया रेलवे ओवर ब्रिज के पास हादसा हो गया। शाहजहांपुर की ओर सवारियां लेकर आ रहे एक टेम्पो में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें बैठी सवारियां घायल हो गई। ट्रक चालक मौका पाकर भाग गया। वहां से गुजर रहे उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट आशीष सिंह भदौरिया अपनी गाड़ी रुकवा कर घायलों की मदद को दौड़ पड़े। एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। रविवार शाम एक टेम्पो उचौलिया से सवारियां लेकर शाहजहांपुर आ रहा था। रोजा में अटसलिया रेलवे ओवर से नीचे उतरते ही पीछे से आ रहे टेक रफ्तार ट्रक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। टेम्पो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट जाएं। चीख पुकार मचने लगी। आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने टेम्पो...