शाहजहांपुर, जून 1 -- ददरौल। अंडर लोड गाड़ी का चालान करना परिवहन विभाग के पीटीओ मोहम्मद आरिफ को महंगा पड़ गया। नेशनल हाईवे पर भड़के ट्रक चालको ने इकट्ठे होकर पीटीओ को घेर लिया। उनका आरोप है कि गाड़ी अंडर लोड है फिर भी पीटीओ लाख, लाख रुपए के चालान कर रहे है। आरोप यह भी है कि पीटीओ के गाड़ी चालक ने पहले एक ट्रक चालक के साथ अभद्रता की ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि गाड़ी के सारे कागजात दुरुस्त है फिर भी चालान काट दिया गया। इससे परेशान होकर ट्रक चालक इकट्ठे हो गए और उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया भीड़ बढ़ती देख पीटीओ के चालक ने गाड़ी बैक करना शुरू कर दिया लेकिन ट्रक चालक लगातार गाड़ी के साथ चलते रहे और चालान का विरोध करते रहे। या सब वीडियो में साफ देखा जा सकता है।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीटीओ मोहम्मद आरिफ ने दूरभाष पर ब...