लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- नेशनल हाईवे 730 पर फरधान के पास लगाए गए टोल प्लाजा पर वसूली का पुरजोर विरोध हो रहा है। इसके लेकर बाथम वैश्य समाज ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थित में स्टेनों को सौंपा। बाथम वैश्य महासभा के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मंत्री मिथलेश कुमार ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि 10 सितंबर से हाईवे 730 के फरधान टोल प्लाजा पर वसूली शुरू कर दी गई है, जबकि ओवरब्रिज, सहित निर्माण कार्य अभी कई जगहों पर अधूरा पड़ा है। कहीं सड़क पूरी तरह से चौड़ी नहीं हुई है, तो कहीं डिवाइडर और साइड रोड अधूरी पड़ी हैं। ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को लगातार जाम, गड्ढे और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नेशनल हाईवे 730 पर फरधान में शुरू हुई टोल ट...