अमरोहा, नवम्बर 18 -- नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह प्लाईवुड से भरा कैंटर टायर फटने से पलट गया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को कैंटर से बाहर निकालते सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार मोदी नगर के मोहल्ला धर्मपुरी निवासी रोहित कैंटर चालक है जबकि उसी के मोहल्ले का निवासी मनीष कैंटर पर हेल्पर है। दोनों कैंटर में सोमवार को प्लाईवुड भरकर मेरठ से मुरादाबाद जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर गांव शहवाजपुर डोर में बगद की पुलिया के पास कैंटर का टायर फट गया। कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई। गनीमत रही कि कैंटर पुलिया से नीचे नहीं गिरी। हादसे में कैंटर चालक व हेल्पर घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची प...