इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- इटावा। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार को दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे एक कंटेनर में अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कंटेनर में लदा करीब 40 लाख रुपये का फर्नीचर कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र के भरोल निवासी मनीष फर्नीचर से भरा कंटेनर लेकर नई दिल्ली के ओखला एस-वन से बेंगलुरु के चित्तूर के मादा पल्ली के लिए रवाना हुआ था। कंटेनर पूरी तरह सील पैक था और उसमें किसी प्रकार की वायरिंग नहीं थी। बुधवार को दिन में करीब 11 बजे जब कंटेनर आईटीआई चौराहे के पास नेशनल हाईवे से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रहे राहगीरों ने डीसीएम से धुआं उठते देखा। लोगों ने तुरंत...