मऊ, जून 29 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मझवारा मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप गांधी प्रतिमा के पास सड़क के किनारे खड़ा एक विशालकाय पेड़ शनिवार की शाम तेज आवाज के साथ गिर गया। सड़क किनारे फल व सब्जी वाले कई ठेले इसकी चपेट में आ गए और ठेले क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही की पेड़ गिरता देख ठेले वाले ठेला छोड़कर भाग निकले। जिससे बहुत बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गई। सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत के कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर हटाया। जिसके बाद आवागमन सुचारु रुप से चालू हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...