लोहरदगा, फरवरी 27 -- कुडू, प्रतिनिधि। एनएच 143ए कुडू-लोहरदगा मुख्य मार्ग में इंदिरा गांधी चौक के नजदीक साप्ताहिक बाजार के मुख्य गेट के सामने पूरे सड़क पर बना जानलेवा गड्ढे इन दिनों राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन गड्डो में हर समय नाली का गंदा पानी भरा रहता है। इसके दुर्गन्ध से आस-पास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। किसी भी चौपहिया वाहन के इस रोड से गुजरने पर गंदा पानी का छिड़काव आम लोगों पर होते रहता है। गड्ढे के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ज्ञात हो कि कुडू-लोहरदगा रोड निर्माण योजना के तहत कुडू में बन रहे रोड और नाली निर्माण कार्य भी इंदिरा गांधी चौक से लगभग एक सौ फीट पहले तक करके लंबे समय से संवेदक बंद कर दिया है। अधूरे रोड व नाली निर्माण के कारण हलका बारिश होने पर कुडू का मु...