कन्नौज, नवम्बर 4 -- मानीमऊ ,संवाददाता। नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार पिकअप जा घुसी। जिससे एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मानीमऊ चौकी क्षेत्र के मोचीपुर रेलवे क्रॉसिंग के सामने नेशनल हाईवे पर हुई। वहीं पिकअप के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब दो बजे कानपुर से फर्रुखाबाद जा रही तेज रफ्तार पिकअप दक्षिण दिशा में सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार किसान बुरी तरह फंस गए। पिकअप फर्रुखाबाद की बताई जा रही है। उसमें सवार किसान कानपुर में फूलगोभी बेचकर अपने...