अमरोहा, दिसम्बर 14 -- ल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह घने कोहरे में शहवाजपुर डोर के निकट 14 वाहन आपस में टकरा गए। इन वाहनों में शामिल ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि दस लोग घायल हो गए। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। हादसे के बाद घंटों तक जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसा सुबह करीब आठ बजे का बताया जा रहा है। शहवाजपुर डोर पर दिल्ली की तरफ जा रही ईंटे लेकर जा रहे ट्रैक्टर का पिछला पहिया फट गया। अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर की चपेट में आकर सड़क किनारे खड़े युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहां ट्रैक्टर का टायर फटा था। वहां सड़क पर मैली पड़ी थी। वहां एक के बाद एक 14 वाहन आपस में टकरा गए। वाहनों में सवार इकरार, नईम, आदिल, अजीम समेत दस लोग घायल हो गए। सूचन...