संभल, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर शाम किराना व्यापारी के साथ लूट व मारपीट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। व्यापारी पाठकपुर से दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर अपने बेटे के साथ बहजोई लौट रहा था। इसी दौरान गांव खजरा खाकम के पास पीछे से आए दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया। बाइक को साइड मारकर सड़क किनारे खंदी में गिरा दिया। इसके बाद मारपीट करते हुए रूपये से भरा थैला व मोबाइल लूट लिए और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस इस पूरे प्रकरण को संदिग्ध मानकर जांच-पड़ताल में जुटी है। बुधवार शाम करीब पौन सात बजे बहजोई के मोहल्ला काली मंदिर रोड निवासी किराना सामान के थोक व्यापारी मदनलाल पुत्र फूलचंद पाठकपुर से अपनी दुकान बंद कर बेटे लोकेश के ...