मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- खतौली। नेशनल हाईवे पर गंगनहर के समीप कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दपंति घायल हो गएं। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। दौराला निवासी राजबीर सिंह पुत्र सिकन्दर रविवार को अपनी बीमार पत्नी कमलेश को मुजफरनगर डाक्टर के पास बाइक से दवाई दिलाने के लिए लेकर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर गंगनहर के समीप पहुंचा तो पीछे से ओवर टेक करने के प्रयास में कार ने बाइक में साइड मार दी। साइड लगने के बाद बाइक सवार दपंति सडक पर गिरकर घायल हो गएं। घटना के बाद चालक कार लेकर मोके से फरार हो गया। सडक पर पडे घायलों को देखकर मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। वही दूसरी ओर जानसठ रोड पुल पर बाइको...