अमरोहा, फरवरी 15 -- अमरोहा। नेशनल हाईवे पार करते समय कार की टक्कर से नीलगाय की मौत हो गई। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। कार सवार लोगों को मामूली चोट आई है। हादसा शनिवार सुबह करीब 10 बजे रजबपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर जीरो प्वाइंट के पास हुआ। बाईपास से पहले एक नीलगाय जंगल से निकल कर हाईवे पर पहुंच गई। सड़क पार करते समय दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने नीलगाय को टक्कर मार दी। हादसे में नीलगाय की मौके पर मौत हो गई जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार में सवार दिल्ली निवासी जगजीत व उनके साथी सुरक्षित रहे। तेज झटका लगने पर सिर्फ दो लोगों को मामूली चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। वन विभाग की टीम ने कागजी कार्रवाई के बाद नीलगाय का शव गड्ढा खुदवाते हुए द...