हापुड़, अक्टूबर 23 -- नेशनल हाईवे-09 पर जगह-जगह टूटी रैलिंग अब लोगों के लिए परेशानी और खतरे का सबब बनती जा रही है। हाईवे किनारे अवैध कटों और टूटी रैलिंगों से न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। नेशनल हाईवे किनारे बने नालों से पटिया भी हटी हुई है। इसके बावजूद एनएचएआई की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा पर शहरी मेला ब्रजघाट में लगता है। जिस पर लाखों की तादात में श्रद्धालु स्नान और दीपदान के लिए आते हैं। उन्होंने कई बार एनएचएआई अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन न तो किसी ने जांच की और न ही रैलिंगों की मरम्मत कराई गई। गढ़ से ब्रजघाट के बीच कई स्थानों पर होटल, ढाबा और दुकानदारों ने अपने वाहन निकालने के लिए रैलिंग को तोडकऱ अवैध कट बना लिए ह...