अमरोहा, जून 15 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम हुए भीषण हादसे में एक के बाद एक कई कारें आपस में टकरा गईं। 12 से अधिक लोग घायल हो गए। हाईवे पर जाम के हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। चिकित्सक ने चार घायलों की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी कार सवार कुछ लोग घूमने के लिए नैनीताल जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर गजरौला में भानपुर फ्लाइओवर पर उनकी कार के सामने अचानक से बाइक आ गई। उसे बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दिल्ली की दिशा में जाने वाली सड़क पर पहुंच गई। तभी दिल्ली की दिशा में जा रही कई कारें अनियंत्रित होकर कार से टकरा गईं। हादसे में चार कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। लक्ष्मी नगर से नैनीताल जाने वाल...