अमरोहा, मई 12 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर अवैध शस्त्र लहराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका वीडियो दोस्तों के साथ अवैध शस्त्र लहराते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गजरौला में स्थित एक होटल में आया था। युवक ने वीडियो में काले कपड़े पहन रखे हैं तथा कंधे पर बंदूक रखी है। जिसे वह बार-बार लहरा रहा है। वीडियो में वह दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर अपने दोस्तों के साथ एक कार के निकट खड़ा है। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू की। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही से अवैध बंदूक भी बरामद की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया...