अमरोहा, जुलाई 29 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार रात अलग-अलग सड़क हादसों में दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 35 से अधिक कांवड़िये घायल हो गए। सभी हादसे कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन पर हुए। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में कांवड़ियों के वाहन रातभर आपस में टकराते रहे। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर मृतकों व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। एक कांवड़िये की मौके पर मौत हुई जबकि एक ने हायर सेंटर ले जाते समय दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक डिडौली क्षेत्र के कस्बा जोया के मोहल्ला जाटव कॉलोनी से 24 कांवड़ियों एक जत्था रविवार रात बाइकों पर सवार होकर जल लेने के लिए बृजघाट के लिए निकला था। इस जत्थे में 22 वर्षीय बिट्टू भी शामिल था, वह छह भाईयों में चौथे नंबर का था। बताया जा रहा है कि यह जत्था देर रात कांवड़ ...