हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। हरदोई-लखनऊ हाईवे पर ग्राम टुटियारा के निकट एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। बुधवार की देर शाम छह बजे के करीब कस्बे के मोहल्ला काशीनगर निवासी मोहित 20 वर्ष पुत्र रमेश, अर्जुन 26 वर्ष पुत्र तुलसीराम व दीपक 25 वर्ष पुत्र विश्राम लखनऊ हरदोई-पलिया नेशनल हाइवे पर टुटियारा के निकट एक ढाबे पर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे को देख मौके पर दौड़े ग्रामीणों ने तीनों दोस्तों को एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय सीएचसी भेजा। यहां चिकित्सकों ने अर्जुन व मोहित को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीपक को ग...