रामपुर, फरवरी 23 -- नेशनल हाईवे पर अनयंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने मटर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली में भरी मटर की बोरियों में बैठे किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है। क्षेत्र के तालकपुर गांव निवासी सईद अहमद अंसारी (45वर्ष) पुत्र छोटे पेशे से किसान हैं। ग्राम प्रधान जावेद अंसारी ने बताया कि सईद अहमद शनिवार दोपहर बाद करीब चार बजे पीपलगांव निवासी अपने रिश्तेदार शरीफुल की ट्रैक्टर-ट्राली में मटर भरकर बिलासपुर स्थित सब्जी मंडी में मटर बेचने जा रहे थे। सईद अहमद ट्राली में भरी मटर की बोरियों पर बैठे थे। नेशनल हाईवे पर लालावाला बाग स्थित इंडियन ढाबे से कुछ दूर आगे निकलते ही उनके प...