हापुड़, मई 30 -- दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को एनएचएआई ने नोटिस जारी कर दिए हैं। सात दिन के भीतर अतिक्रमण न हटाने पर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। एनएचएआई पीडी अरविंद कुमार ने कार्यदायी संस्था को हाईवे को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए हुए हैं। कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी ने शुक्रवार को टोल प्लाजा से लेकर गढ़ चौपला तक के दुकानदार, रेस्तरां, ढाबा संचालकों को नोटिस जारी किया है। बता दें कि टोल प्लाजा के पास स्थित वाटर पार्क के बाहर दो दिन पहले अतिक्रमण हटाने पहुंची एनएचएआई की कार्यदायी संस्था की टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया था, जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित घटना को देखते हुए वाटर पार्क पर भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस चस्पा क...