टिहरी, अगस्त 7 -- बीती देर शाम को चंबा और नरेंद्रनगर के मध्य दुआधार में लगातार हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे बुरी तरह से धंसने लगा। यहां पर तेज धंसाव को देखते हुए चंबा थाना पुलिस ने बेरीकेडिंग कर यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही को लगभग दो घंटे तक रोके रखा। इसके बाद सुरक्षित तरीके से पहाड़ की ओर से वाहनों की आवाजाही करवाई गई। धंसाव को रोकने के लिए बीआरओ ने नेशनल हाईवे धंसाव वाले हिस्से का भरान का कार्य गुरुवार को शुरू किया है। चंबा थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि बीते शाम को नेशनल हाईवे के दुआधार में धंसने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए धंसाव वाले हिस्से में बेरीकेडिंग कर इस ओर से भारी वाहनों को जाने से रोक दिया। बाद में वाहनों को सुरक्षित तरीके से पहाड़ की साइड वाले सड़क के हिस्से से पार करवाया गया। सड़क ध...