मऊ, अक्टूबर 27 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे को कोतवाली के सामने शनिवार की देर शाम जाम करने का प्रयास और हंगामा करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए रविवार को उपजिला मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से उपजिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सिंह ने सभी की जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में लेकर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी संतोष उर्फ बबलू निषाद शनिवार की शाम को किसी कार्यवश तहसील गए हुए थे। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही आनंद सिंह उर्फ छोटू सिंह, दिगंबर निषाद, अरुण सिंह, सूर्यनाथ यादव एवं राजेश ने गाली देते हुए ललकार कर मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार...