बिजनौर, मई 30 -- धामपुर। नगर के बीच से गुजर रहे हरिद्वार-काशीपुर हाइवे से राजपूताना रिसोर्ट से नगीना चौराहा होते हुए दुर्गा विहार कॉलोनी तक फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण के कार्य का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ विधायक अशोक राणा द्वारा किया गया। लगभग 28.02 करोड़ की लागत से 4.835 किमी लंबाई के इस मार्ग के बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुगमता होगी ओर शहर के जाम से मुक्ति मिलेगी । इस दौरान साथ में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदित नारायण सिंह, पीडब्ल्यूडी नजीबाबाद शैलेंद्र सारस्वत, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. दीपक गोयल, डॉ. आदित्य अग्रवाल, डॉ. बीके सिंह सहित आदि उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...