संवाददाता, मई 27 -- यूपी के ललितपुर में नेशनल हाईवे के किनारे यूपी पुलिस के दरोगा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। दरोगा का शव संदिग्ध परिस्थितयों में मिलने की सूचना पर जिले में हड़कंप मच गया है। एसपी मोहम्मद मुश्ताक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिस दरोगा की लाश मिली है उनका नाम जितेंद्र सिंह था। वह ललितपुर की बिरधा चौकी के इंचार्ज थे। घटनास्थल ललितपुर कोतवाली सदर के अंतर्गत आता है। यहां से गुजर रहे राहगीरों को ललितपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) के किनारे शव और एक मोटरसाइकिल पड़ी दिखाई दी। लोगों ने पास जाकर देखा तो पिस्टल, पानी की बोतल और हेलमेट दिखाई पड़ा। यह भी पढ़ें- महिलाओं, बुजुर्गों, छात्राओं को थाने ...