बिजनौर, मई 24 -- डीएम जसजीत कौर ने जनपद बिजनौर में साधारण मिट्टी के अवैध खनन परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं नेशनल हाईवे के कार्यो को छोडकर रात्रि में साधारण मिटटी के अनुज्ञापत्र धारकों द्वारा मिटटी निकासी भराव का कार्य पूर्णतय: प्रतिबन्धित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा अवैध खनन परिवहन के सम्बन्ध में बैठक की गयी थी। बैठक में खान अधिकारी बिजनौर द्वारा साधारण मिटटी की ऑनलाईन अनुमति के आधार पर एक ही व्यक्ति द्वारा अनुमति का दुरुप्रयोग कर कई स्थानों पर मिटटी परिवहन कर भराव कार्य किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विभिन्न माध्यमों से एवं शिकायती पत्रों व दूरभाष के माध्यम से भी निरन्तर साधारण मिटटी के रात्रि में अवैध खनन परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रही है। डीएम ज...