अल्मोड़ा, फरवरी 20 -- पाण्डेखोला पार्षद ज्योति साह ने गुरुवार को एनएच अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सड़क की स्थिति से अवगत कराया। कहा कि एनएच की सुरक्षा दीवार ढह चुकी है। कलमठ बंद हैं। गड्ढे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। उन्होंने हाईवे के सुधारीकरण की मांग की। पांडेखोला पार्षद ज्योति साह ने एनएच अपर सहायक अभियंता पंकज कुमार ने स्थलीय दौरा किया। कहा कि पाण्डेखोला, धार की तूनी, लक्ष्मेश्वर आदि जगहों पर सड़क की सुरक्षा दीवारें ढह चुकी हैं। धार के तूनी में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। हाईवे पर बने कलमठ लंबे समय से बंद हैं। इससे पानी की निकासी को जगह नहीं मिल रही है। इन सभी समस्याओं से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। अपर सहायक अभियंता ने कहा है समस्याओं के लिए अधिशासी अभियंता को अवगत करा दिया गया है। टूटी दीवारों, कलमठ एवं नालियों के लिए ...