हापुड़, जून 9 -- दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर स्याना चौपला पर स्थित पुलिस चौकी से 2 सौ मीटर की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है। अति व्यस्तम हाईवे पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार को ब्रजघाट से गढ़ की तरफ जाने वाली साइड में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सुबह के समय खेतों पर जा रहीं महिलाओं ने शव को हाईवे किनारे पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। व्यक्ति की हत्या कर शव को हाईवे किनारे फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि शव स्याना चौपला पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर पड़ा मिला है। संदिग्ध अवस्था में अति व्यस्तम नेशनल हाईवे किनारे शव मिलन...