लखीमपुरखीरी, फरवरी 27 -- नेशनल हाईवे 730 पर दो अलग-अलग हादसों में 11 लोग जख्मी हो गए। खानीपुर भदफर के बीच गुरुवार की सुबह जनपद पीलीभीत से बहराइच जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे तालाब में गिर गई। जिससे पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उधर बैबहा के निकट अज्ञात वाहन ने तीन बाइकों में टक्कर मार दी। जिससे एक बालिका समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया, जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ओयल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित बैबहा पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार की दोपहर अज्ञात वाहन तीन बाईकों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। हादसे में बाइक पर सवार ऊंचगांव निवासी सलीम पुत्र मोहम्मद शफीक , रामपा...