बागपत, सितम्बर 6 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे से दिल्ली निवासी व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी चोरी कर ली गई। पीड़ित ने घटना की सूचना पाठशाला पुलिस चौकी पर दी, तो पुलिस ने घटनास्थल बागपत कोतवाली का बताते हुए उसे टरका दिया। इसके बाद बागपत कोतवाली पर पीड़ित का मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गौकलपुरी दिल्ली निवासी इखलास ने बताया कि उसके पास बोलेरो गाड़ी थी। जिसके जरिए उसकी आजीविका चल रहा थी। बताया कि गत दिवस वह मुजफ्फरनगर सामान लेने के लिए जा रहा था। शाम करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही वह मवीकलां गांव के पास फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा, तो वह गाड़ी को हाइवे पर खड़ा कर लघुसंका करने के लिए चला गया। वहां से वापस आया, तो गाड़ी नहीं मिली। बताया कि गाड़ी में दो हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन भी था। बताया कि उसने तभी खेकड़ा को...