इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो-10 कचौरा घाट बाईपास की खराब हालत से लोग हर दिन हो रहे परेशान जसवंतनगर, संवाददाता। नेशनल हाइवे से कचौरा घाट बाईपास होकर आगरा जिले के साथ-साथ मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क इन दिनों बदहाली की भेंट चढ़ चुकी है। क्षेत्र के चक सलेमपुर और श्यामनगर गांव के पास सड़क पर गहरे गड्ढे हैं, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह रास्ता क्षेत्र के लिए न केवल वाणिज्यिक दृष्टि से बल्कि स्कूली वाहनों और ग्रामीण यातायात के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। रोजाना सैकड़ों ट्रक और डंफर का पिनाहट होते हुए धौलपुर की तरफ जाना होता है। इसके अलावा निजी वाहन भी इस रास्ते से गुजरते हैं, जिनमें दो दर्जन से अधिक स्कूली बसें और सैकड़ों दोपहिया वाहन शामिल हैं। गड्ढों के कारण आए दिन वाहन असंतुलित होकर पलट जाते ह...