औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बिजौली मोड़ के आगे रविवार को एक स्विफ्ट कार और थार गाड़ी की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना के बाद कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थार गाड़ी को भी नुकसान हुआ। इसके बाद यहां सड़क पर भीषण जाम लग गया। यह जाम चतरा मोड़ से शुरू होकर रामाबांध बस स्टैंड तक पहुंच गया। सड़क के पूरी तरह जाम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। बातचीत के क्रम में दोनों वाहन मालिकों ने शिकायत करने से इनकार किया। पुलिस ने जाम छुड़ाने का भी प्रयास किया। गलत तरीके से गाड़ियों के प्रवेश करने के कारण काफी समय तक आवागमन प्रभावित रहा। करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय ...