संभल, जुलाई 14 -- नगर पालिका परिषद की ओर से मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलक्ट्रेट के निकट बनवाया जा रहा नाला मानसून की पहली बारिश में ही ढह गया। लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं है। इसकी जांच की जानी चाहिए। यह एक बरसात ही नहीं झेल पाया। वहीं पालिका की ओर से नाला निर्माणाधीन बताते हुए काम पूरा होने पर ही ठेकेदार को भुगतान किए जाने की बात कही जा रही है। मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसलामनगर चौराहा से सोत नदी तक नाले का निर्माण नगर पालिका परिषद की ओर से कराया जा रहा है। नगर में एनएचएआई की ओर से सड़क के दोनों ओर नाला बना था, लेकिन एनएचएआई के नाले में पानी की निकासी न होने की बात कहते हुए पालिका की ओर से बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण का टेंडर निकाला था। रविवार को ह...