जौनपुर, अक्टूबर 26 -- रामपुर(जौनपुर) हिन्दुस्तान संवाद रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के पास नेशनल हाइवे पर एचपी पेट्रोल पंप के समीप रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रक से जा टकराई। इसमें बोलेरो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला और एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गयी। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी आम्बेकर नगर के निवासी थे। सुबह करीब 11:30 बजे सभी श्रद्धालु विंध्याचल धाम से दर्शन कर अंबेडकर नगर लौट रहे थे। विंध्याचल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो जैसे ही थाना क्षेत्र के गांव के पास पहुंची, उसी समय सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार फोर्स ...