गिरडीह, अक्टूबर 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर घंटों ट्रक खड़े रहते हैं। ट्रकों का इस तरह से खड़े रहने से सड़क दुर्घटनाएं होती है और लोगों की जानें जा रही है। ऐसे ट्रकों से कई मां की गोद सूनी हो गई है। कई घरों क चिराग बुझ गए हैं तो कई सुहागिनों की मांगें उजड़ चुकी हैं। मगर इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है। ज्ञातव्य रहे कि जीटी रोड पर खड़े ट्रकों से बाइक, कार या फिर दूसरे ट्रकों की लगातार टक्कर हो रही है और लोगों की मौतें हो रही है। रविवार को जीटी रोड पर खड़े ट्रक से बाइक की हुई टक्कर में बेटा की मौत हो गई और मां बुरी तरह से घायल है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं और लोगों की जानें गई हैं। 2023 में 17 जून को हुई इसी तरह की घटना में दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई थी और दोनों घर के इक...