गिरडीह, जून 15 -- बगोदर, प्रतिनिधि। दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पर बगोदर थाना क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। राहगीर से लेकर बाइक चालक और कार से लेकर मालवाहक वाहनें दुर्घटना का शिकार हो रहा है और इसमें लोगों की जानें जा रही है। सड़क दुघर्टना का सबसे बड़ा कारण वाहनों की रफ्तार है। नेशनल हाईवे सिक्स लेन हो जाने से टू और फोर व्हीलर से लेकर बड़े - बड़े वाहनों को इस रोड होकर सरपट दौड़ते देखा जाता है। ऐसे में वाहनों के जरा सा अनियंत्रित होने पर डिवाइडर से टकरा पलटी कर जाती है या फिर रोड पर खड़े वाहनों या फिर आगे जा रही वाहनों को पीछे से ठोकर मार देती है और फिर इस तरह की घटनाओं में जान-माल का नुकसान होता है। बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतुरपी- गैडा में नेशनल हाईवे पर इसी तरह की एक सड़क दुघर्टना रविवार को सुबह में हुई, ...