गाजीपुर, अगस्त 7 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिधौना स्थित गोमती नदी के पुराने पुल में दरार आ गयी है। जिसके चलते पुल से यातायात को बंद कर दिया गया है। फिलहाल गोमती नदी पर बने हाईवे के नए पुल से यातायात की जा रही है। पुल में आई दरार के बारे में प्रशासन ने एनएचआई को जानकारी दे दी है। दो दिन पहले कुछ नाविकों ने गोमती नदी के पुराने पुल में एक क्रैक देखा था। उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जांच के बाद सैदपुर के एसडीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने पुराने पुल से यातायात बंद करा दिया है। अब सिधौना में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर नए पुल के माध्यम से यातायात जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के इंजीनियरों की टीम जल्द ही पुल का निरीक्षण करने पहुंचेगी। निरीक्षण के बाद ही पुल से यातायात चालू करने या मरम्मत के बारे में...