गिरडीह, जुलाई 30 -- गिरिडीह। गिरिडीह-डुमरी रोड नेशनल हाइवे 114 ए के किनारे एक बार फिर गोफ बनने की घटना हुई है। गिरिडीह स्टेडियम के समीप गोफ बनने की घटना मंगलवार को घटी है। उक्त स्थल पर 2017-18 में भी गोफ बनने की घटना हुई थी। इससे पहले उसी जगह से कुछ दूरी पर इसी माह 11 जुलाई की रात गोफ बनने की घटना हुई थी। उस वक्त गोफ को सीसीएल गिरिडीह प्रबंधन द्वारा बोल्डर व मिट्टी से भर दिया गया था। कई हाइवा बोल्डर व मिट्टी से गोफ को भरा गया है। इस बार एनएच रोड में उसी के आसपास मंगलवार को गोफ बनने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। हर साल धंस जाती है जमीन यहां बता दें कि गिरिडीह-डुमरी एनएच रोड पर जहां जमीन धंसी है और गोफ बना है वह इलाका सीसीएल गिरिडीह डीएवी पब्लिक स्कूल के ठीक बगल में है। यहां से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर मुफ्फसिल थाना है। उक्त एनएच रोड में ...