चंदौली, नवम्बर 16 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में अवैध खनन और बिना नंबर प्लेट के ट्रकों के संचालन पर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। इस दौरान रविवार को एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के तहत क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मानकविहीन नम्बर प्लेट में 12 ट्रकों का चालान किया गया जबकि 17 ट्रकों को सम्बंधित थानों में सीज कर दिया गया। वही नेशनल हाईवे के किनारे अवैध पार्किंग में खड़े 80 वाहनों का भी चालान हुआ। सभी ट्रक अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन कर रहे थे। जांच में पाया गया कि कई ट्रकों की नंबर प्लेट छिपाई गई थी या फिर उन पर नई एचएसआरपी नहीं लगी थी। एआरटीओ ने बताया कि ये ट्रक अक्सर रात्रि में बिहार बॉर्डर के रास्ते से अवैध खनन सामग्री का परिवहन करते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। इसमें...