मुंगेर, मई 28 -- हवेली खड़गपुर,एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को पथ निर्माण विभाग से एनएचएआई के अधिकृत किए जाने के बाद इस मार्ग को नेशनल हाइवे 333 का दर्जा मिला। लेकिन गंगटा मोड़ से मुंगेर जिले की सीमा तक बनी सड़क किसी ग्रामीण सड़क से भी बदतर स्थिति में है। गांव तक पहुंचने वाली तमाम सड़कें डबल लेन की है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 333 की गंगटा मोड़ से मुंगेर जिले की सीमा तक सिंगल लेन है। इससे वाहनो के जंगलवर्ती मुंगेर जिला की सीमा में प्रवेश करते ही रफ्तार मंद पड़ जाती है। सड़क के दोनों किनारे गड्ढे के बीच से कई वाहनों को आवाजाही करनी पड़ रही है। एनएच 333 के अधीन गंगटा मोड़ से जंगल के मध्य कुंडा बाबा स्थान के आगे मुंगेर जिला की सीमा तक एकल सड़क पर अगर कोई मालवाहक वाहन या बड़ा ट्रक किसी वाहन के आगे चल रहा हो ऐसे में कोई वाहन आग...