फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- पलवल। दुधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का सप्तम स्थापना दिवस समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय राजमार्ग और मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही दिल्ली-मथुरा नेशनल हाईवे से जुड़ेगा और मेट्रो कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराई जाएगी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय समारोह में बुधवार को कला-संस्कृति की रंगारंग छटा बिखरी। विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, अभिनय, चित्रकारी और वाक कला से लेकर पाक कला तक की विभिन्न विधाओं में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। साथ ही रोबो रेस, ऐप डेवलपमें...