नई दिल्ली, अगस्त 28 -- प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सीजन 12 शुरू होने को है। यह अब तक का सबसे रोमांचक और आक्रामक सीजन होने वाला है। इसकी शुरुआत आंध्र प्रदेश के खूबसूरत बंदरगाह शहर विशाखापट्टनम से होगी। रोचक बात यह है की लीग सात साल के अंतराल के बाद भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को वाइजैग में वापसी कर रही है। पीकेएल के इस सीजन के पहले मैच में घरेलू पसंदीदा टीम तेलुगु टाइटन्स का सामना तमिल थलाइवाज से होगा, जबकि दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पल्टन विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में आमने सामने होंगे। नए सीजन की शुरुआत के लिए वरुण बीच स्थित नोवोटेल होटल में एक भव्य लॉन्च का आयोजन किया गया। इस अवसर की शुरुआत मशाल के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी, तेलुगु टाइटन्स के कप्तान विजय मलिक, तमिल थलाइव...