नई दिल्ली, जुलाई 29 -- NSE Q1 Result: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,924 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक है। देश के बड़े शेयर बाजार ने पिछले साल की समान तिमाही में 2,567 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बता दें कि एनएसई का आईपीओ जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ को सेबी की मंजूरी का इंतजार है। बीते दिनों सेबी की ओर से मंजूरी के संकेत भी दिए गए थे। हालांकि, अब तक हरी झंडी नहीं मिली है।कुल आय में गिरावट एनएसई ने कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की अप्रैल-जून, 2025 की तिमाही में अनुषंगी/ सहयोगी इकाइयों में निवेश की बिक्री, आयकर रिफंड और सेबी सैटलमेंट चार्ज से प्राप्त लाभ को छोड़कर उसका सामान्यीकृत नेट प्रॉफिट 3,683 करोड़ रुप...