नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने अपनी रेपर्टरी कंपनी में थिएटर कलाकारों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ग्रेड ए और ग्रेड बी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती थिएटर के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक कलाकारों के लिए सुनहरा अवसर है। ग्रेड ए के कलाकारों को प्रति माह 50,000 से 60,000 रुपये और ग्रेड बी के कलाकारों को 50,000 से 55,000 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nsd.gov.in के माध्यम से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। एनएसडी ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे आवेदन से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत जानकारी और पात्रता मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

हिंदी हिन्दुस्तान...