आगरा, जनवरी 4 -- कोलकाता में 15 जनवरी से शुरू होने वाली नेशनल स्कूली जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश टीम का प्रशिक्षण शिविर रविवार से एकलव्य स्टेडियम में शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर किया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। डॉ. मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने और प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेने को कहा। शिविर में प्रदेश भर से 40 बालक और बालिका जिम्नास्ट भाग ले रहे हैं। इसमें आगरा मंडल, गोरखपुर मंडल, गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज, सहारनपुर मंडल और प्रयागराज मंडल के खिलाड़ी शामिल हैं। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी उप क्रीड़ाधिकारी राजेश यादव, रामप्रवेश दुबे, जावेद और करीना निभा रहे...