मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता अंडर-17 नेशनल सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता के लिए चुनी गई बिहार टीम में जिले की दो बच्चियों का चयन हुआ है। जिले में स्थित शिक्षा विभाग के प्रमंडलस्तरीय किलकारी के ये बच्चियां राज्यस्तरीय कैंप में शामिल हुई थीं। 10 दिनों के राज्यस्तरीय कैंप में बिहार के विभिन्न जिलों के 36 बच्चे शामिल हुए थे। इसमें से राष्ट्रीय स्तर के लिए चुनी गई बिहार की टीम में 16 बच्चियों का चयन किया गया है। प्रमंडलस्तरीय समन्वयक पूनम कुमारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के दो, पटना के 12 और वैशाली जिले से दो बच्चियां चयनित हुई हैं। रविवार को ये बच्चियां नेशनल के लिए चयनित होकर जिले में लौटीं। किलकारी में इनका स्वागत किया गया। चयनित होने वाली बच्चियां जिज्ञासा और शगुन हैं। ये दोनों चैपमैन गर्ल्स प्लस 2 स्कूल और चकबासु स्थित प्रभात ता...