गुड़गांव, जनवरी 8 -- गुरुग्राम। जिले के प्रतिभाशाली सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सुपर्ण सैनी और सुवांकर का चयन 38वीं सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। दो खिलाड़ी हरियाणा सॉफ्टबॉल टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ियों का चयन को लेकर उत्साह है। जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के सचिव विनोद वर्मा ने बताया कि यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैंपियनशिप 9 से 12 जनवरी 2026 तक संस्कार यूनिवर्सिटी, झज्जर (हरियाणा) में आयोजित की जाएगी। जिसमें पूरे देश से सभी राज्यों की टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में देशभर के सर्वश्रेष्ठ सब जूनियर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि सुपर्ण सैनी डीएवी स्कूल के छात्र हैं, जबकि सुवांकर सीडी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं। जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना...