गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- मुरादनगर। दिल्ली-मेरठ रोड स्थित एचएलएम कॉलेज में तीन दिवसीय फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप शुक्रवार से शुरू होगी। इस प्रतियोगीता में 10 राज्यों से महिलाओं और पुरुषों की टीमें भाग लेंगी। उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के सचिव एलआर मौर्य ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रति वर्ष चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। इसमें राष्ट्रीय स्तर की शीर्ष 10 टीमों को आमंत्रित किया जाता है। इस स्पर्धा में विभिन्न प्रदेशों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेते हैं। यह स्पर्धा एचएलएम महाविद्यालय और उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। संस्थान के संयुक्त निदेशक धीरज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम रविंद्र कुमार होंगे। विशेष अतिथि लोकसभा सचिवालय डिप्टी डायरेक्टर...