मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बेंगलुरु में आयोजित अंडर-15 ब्वॉयज सुब्रतो कप फुटबॉल का उपविजेता खिताब मुजफ्फरपुर न्यू पुलिस लाइन स्थित विन्ध्याचल इंटनेशनल स्कूल की टीम ने जीत लिया। गुरुवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में सीआईएससीई, दिल्ली की टीम ने विन्ध्याचल इंटनेशनल स्कूल को 6-0 से पराजित किया। मुजफ्फरपुर की टीम को सुब्रतो कप के साथ दो लाख रुपये दिये गये। विन्ध्याचल इंटनेशनल स्कूल की टीम को बेस्ट टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया गया। अवार्ड के रूप में 40 हजार रुपये दिये गये। मुजफ्फरपुर के कोच सकरा निवासी तरुण प्रकाश को 25 हजार रुपये से नवाजा गया। पिछले माह जिला खेल विभाग की ओर से आयोजित जिला सुब्रतो कप में विन्ध्याचल इंटनेशनल स्कूल की टीम चैम्पियन बनकर पहलीबार बिहार सुब्रतो कप के लिए क्वालिफाई की थी। इसके बाद बिहार सुब्र...