लोहरदगा, जून 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग लोहरदगा द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के तहत स्थानीय खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए बुधवार को नेशनल साइक्लिस्ट सीता कुमारी को रेसिंग साईकिल मैरिडा रैक्टो 4000 प्रदान की। हिंडालको परिसर में हिंडाल्को के उपाध्यक्ष खान शत्रुजीत कुमार ने सीता कुमारी को रेसिंग देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कहा कि सीता आने वाले समय में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लोहरदगा का नाम रोशन करेंगी।सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार ने कहा कि इसके पूर्व भी हिंडाल्को सीएसआर द्वारा प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को बोसिया बॉल किट एवं तीरंदाजी के लिए उच्च श्रेणी के किट प्रदान किए गए हैं। सीता ने हिंडाल्को सीएसआर का आभार प्रकट किया।22 वर्षीय सीता अपने कोच दीपक हें...